UP SI GK Question Paper 2021
Slove this Question and comment the Answer
1. दिए गए वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर मृत्युओं की संख्या को कहते हैं
(a) CBR
(b) STDR
(c) CDR
(d) STBR
2. दिए गए वर्ष में प्रति हजार जनसंख्या पर जन्मे बच्चों की संख्या को कहते हैं
(a) अशोधित मृत्यु-दर
(b) अशोधित जन्म-दर
(c) प्रमापित मृत्यु-दर
(d) प्रमापित जन्म-दर
3. किसी समुदाय या विशेष वर्ग के स्वास्थ्य और जनसंख्या वृद्धि आदि का अध्ययन जिसकी सहायता से किया जाता है, वह है
(a) जन्म-मरण सांख्यिकी
(b) काल-श्रेणी
(c) गुणवत्ता प्रबंधन
(d) सूचकांक
4. निर्वाह खर्च सूचकांक का सूत्र है
(a)Σpₗᵢ×qₒᵢ/Σpₒᵢ×qₒᵢ×100
(b) Σpₗᵢ×qₒᵢ/Σpₒᵢ×qₒᵢ×100
(c)Σpₗᵢ×qₒᵢ/Σpₒᵢ×qₒᵢ×100
(d)Σpₒᵢ×qₒᵢ /Σpₗᵢ×qₒᵢ×100
5. pₒᵢ का अर्थ है
(a) आधार वर्ष में 1 वीं वस्तु का मूल्य
(b) वर्तमान वर्ष में वीं वस्तु का मूल्य
(c) वर्तमान वर्ष में उपभोग की गई । वीं वस्तु का मूल्य
(d) उपरोक्त सभी
6. जनसांख्यिकी का घटक है
(a) जनन
(b) मरण
(c) प्रवासन
(d) ये सभी
7. एक गाँव की जनसंख्या किसी वर्ष में 1025 थी तथा मृतकों की संख्या उस वर्ष 41 हो तो अशोधित मृत्यु दर होगी
(a) 40
(b) 25
(c) 41
(d) 0.4
8. यदि किसी वस्तु का मूल्य वर्ष 2001 में ₹ 200 तथा वर्ष 2006 में ₹ 300 हो तो 2001 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2006 का मूल्य सूचकांक होगा
(a) 150
(b) 75
(c) 66.67
(d) 200
9. एक शहर की जनसंख्या किसी वर्ष में 2,50,000 थी तथा उस वर्ष मृतकों की संख्या 2800 थी तो शहर की अशोधित मृत्यु दर होगी
(a)89.2
(b) 11.2
(c) 112
(d) 1.12
10. एक नगर में वर्ष 2002 में आयु वर्ग 0-15 में जनसंख्या 3500 तथा मृतकों की संख्या 200 हो तो आयु विशिष्ट मृत्यु दर होगी
(a) 5.71
(b) 6
(c) 0.6
(d) 57.14
11. एक नगर में वर्ष 2009 में आयु वर्ग 5-20 में जनसंख्या 3500 तथ मृतकों की संख्या 700 हो तो आयु विशिष्ट मृत्यु दर होगी
(a) 200%
(b) 100%
(c) 500%
(d) 50%
12. वह सांख्यिकीय माप जो समय, भौगोलिक स्थित याअन्य विशेषता के आधार पर किसी चर मूल्य में होने वाले परिवर्तनों को दर्शाता है, कहलाता है
(a) काल श्रेणी
(b) सूचकांक
(c) गुणवत्ता प्रबंधन
(d) जीवन समंक
14. दिए गए वर्ष में पैदा हुए प्रति हजार शिशुओं पर उसी वर्ष 1 साल से कम आयु के मरने वाले शिशुओं की संख्या को कहते हैं
(a) SDR
(b) CBR
(c) IMR
(d) CDR
15. दिए गए वर्ष में एक विशिष्ट वर्ग की प्रति हजार की जनसंख्या पर हुई मृत्युओं की संख्या को कहते हैं
(a) CBR
(b) CDR
(c) IMR
(d) SDR
0 Comments