घर्षण ( Friction )
एक ठोस तल को जब दूसरे ठोस तल के संपर्क में रखकर चलाया जाता है या चलाने का प्रयास किया जाता है तो दोनों ठोस वस्तुओं के बीच एक बल उत्पन्न हो जाता है जो गति की विपरीत दिशा में कार्य करता है तथा वस्तु को चलाने से रोकने का प्रयास करता है इस बल को घर्षण बल कहते हैं तथा इस क्रिया को घर्षण करते हैं
(When a concrete plane is run or attempted to be placed in contact with another concrete plane, a force is generated between the two solid objects which acts in the opposite direction of motion and prevents the object from moving. This force is called friction force and this action is friction.)
अभिलम्ब प्रतिक्रिया ( Norml Reaction )
एक ठोस वस्तु समतल सतह पर रखी जाती है तो ठोस का जितना भार होता है उतने ही बल से ठोस सतह पर दबाव डालता है इस दबाव के कारण सतह की भी ठोस पर प्रतिक्रिया होती है जितने बल से ठोस सतह पर नीचे दबा डालता है उतने ही बल से सतह की प्रतिक्रिया ठोस के लंबवत ऊपर की ओर कार्य करती है इस प्रतिक्रिया को अविलंब प्रतिक्रिया करते हैं तथा इसे आर द्वारा प्रदर्शित करते हैं वस्तु की विराम अवस्था में अभिलंब प्रतिक्रिया और वस्तु का भार बराबर होते हैं
(If a solid object is placed on a flat surface, the pressure of the solid exerts pressure on the surface with the same force as the solid, due to this pressure, the surface also reacts to the solid with the same force that the solid presses down on the surface. The surface reaction with force acts upward perpendicular to the solid and reacts without delay and exhibits it by R. In the pause state of the object, The weight of the verb and object are equal)
घर्षण के प्रकार ( Types of friction )
घर्षण निम्न प्रकार का होता है- ( Friction is of the following type )
स्थैतिक घर्षण ( Static friction )
जब किसी स्थिर वस्तु पर आरोपित बल के कारण उसमे किसी प्रकार का विस्थापन उत्पन्न ना हो तो वह वस्तु स्थैतिक घर्षण के अंतर्गत होती है
when the force applied to a stationary object does not cause any displacement in it, then that object is under static friction.
गतिज घर्षण ( Kinetic friction )
किसी गतिशील वस्तु पर कार्यरत घर्षण गतिज घर्षण कहलाता है पृथ्वी तल पर सभी गतिशील वस्तुओं पर गतिज घर्षण बल कार्य करता है
The friction acting on a moving object is called kinetic friction. The kinetic friction force acts on all moving objects on the earth plane.
0 Comments