Measurement and Measuring Tools
(माप और माप उपकरण)
Introduction ( परिचय ):-
कार्यशाला में कार्य करते समय जॉब या कार्य की माप जानना अति आवश्यक है जिससे कारीगर अपनी कार्य कुशलता के अनुसार सही औजार का प्रयोग करके जॉब को साइज और आकार में बनाते हैं।
कंपोनेंट के साइज को किसी स्टैंडर्ड यूनिट में निर्धारित करने को मेजरमेंट कहते हैं और कंपोनेंट की माप लेने वाले टूल्स मेजरिंग टूल्स करते हैं.
( While working in the workshop, it is very important to know the size of the job or work, so that the craftsmen make the job in size and shape using the right tools according to their work efficiency. Determining the size of a component in a standard unit is called measurement and measuring the components is done by measuring tools.)
Measurement methods ( माप लेने की विधियां)
कार्यशाला में ड्राइंग के अनुसार जॉब या पार्ट को परिशुद्ध बनाने के लिए हमें कुछ मापी यंत्रो की आवश्यकता पड़ती है इसलिए प्रत्येक कारीगर को मापी यंत्रों का ज्ञान अवश्य होना चाहिए इस ज्ञान के बिना साधारण कारीगर व बड़े से बड़ा इंजीनियर भी अपूर्ण है या माप तीन प्रकार से लिए जाते हैं जो निम्नलिखित है:-
(According to the drawing in the workshop, we need some measuring instruments to make the job or part perfect, so every artisan must have knowledge of the measured instruments. Without this knowledge, even ordinary artisans and the greatest engineers are incomplete or measure three types. The following are taken from.
साधारण मापी यंत्र (Ordinary Measuring Tools and Instruments )
जिन मापी यंत्र के द्वारा मैट्रिक पद्धति में 0.5 mm तथा ब्रिटिश पद्धति में 1/64" न्यूनतम माप लिया जाए उन्हें साधारण मापी यंत्र कहते हैं जैसे रूल आदि
सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )
ऐसे यंत्र जिनके द्वारा ब्रिटिश अथवा मेट्रिक प्रणालियों में अधिक सूक्ष्म एवं परिशुद्ध माप ले सके उन्हें सूक्ष्मा मापी यंत्र कहते हैं इन यंत्रों के द्वारा ब्रिटिश प्रणाली में 0.001" तथा मेट्रिक प्रणाली में 0.01mm या इससे अधिक सूक्ष्मता में माप सकते हैं जैसे माइक्रोमीटर ,वर्नियर कैलिपर आदि
1. Direct measurement ( प्रत्यक्ष माप ) :-
इस विधि में जॉब की मापे पर प्रत्यक्ष रूप में स्टील रूल ,वर्नियर कैलिपर ,माइक्रोमीटर इत्यादि प्रत्यक्ष मापी उपकरणों के द्वारा मापी जाती है इस विधि में माप लेने के लिए किसी सहायक औजार की आवश्यकता नहीं होती है
2. Indirect measurement ( अप्रत्यक्ष माप ):-
इस विधि में जॉब की मापे पहले अप्रत्यक्ष मापी औजार से माप ले ली जाती है और रीडिंग लेने के लिए प्रत्यक्ष माप वाले उपकरण का प्रयोग किया जाता है जैसे आउटसाइड कैलीपर या इंसाइड कैलीपर का प्रयोग करके स्टील रूल या माइक्रोमीटर से माप की रीडिंग ली जा सकती है
3. Comparative measurement (तुलनात्मक माप ) :-
इस विधि में जॉब का माप किसी मास्टर पीस से तुलना करके लिया जाता है
मापी यंत्र के प्रकार ( Types of measuring instrument ):-
1. साधारण मापी यंत्र ( Ordinary Measuring Tools and Instruments )
2. सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )
Measuring instrument ( मापी यंत्र )
कार्यशाला में ड्राइंग के अनुसार जॉब या पार्ट जो को परिशुद्ध बनाने के लिए मापी यंत्र की आवश्यकता पड़ती है.मापी यंत्र के प्रकार ( Types of measuring instrument ):-
1. साधारण मापी यंत्र ( Ordinary Measuring Tools and Instruments )
2. सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )
साधारण मापी यंत्र (Ordinary Measuring Tools and Instruments )
जिन मापी यंत्र के द्वारा मैट्रिक पद्धति में 0.5 mm तथा ब्रिटिश पद्धति में 1/64" न्यूनतम माप लिया जाए उन्हें साधारण मापी यंत्र कहते हैं जैसे रूल आदि
सूक्ष्म मापी यंत्र ( Precision Measuring Tools and Instrument )
ऐसे यंत्र जिनके द्वारा ब्रिटिश अथवा मेट्रिक प्रणालियों में अधिक सूक्ष्म एवं परिशुद्ध माप ले सके उन्हें सूक्ष्मा मापी यंत्र कहते हैं इन यंत्रों के द्वारा ब्रिटिश प्रणाली में 0.001" तथा मेट्रिक प्रणाली में 0.01mm या इससे अधिक सूक्ष्मता में माप सकते हैं जैसे माइक्रोमीटर ,वर्नियर कैलिपर आदि
Steel rule ( स्टील रूल )
introductionपरिचय -स्टील रूल एक प्रकार का औजार है जिसका प्रयोग कार्यशाला में किसी जॉब की मापो की माप लेने या माप को चेक करने के लिए किया जाता है इस पर इंच और सेंटीमीटर के निशान बने होते हैं प्रत्येक इंच 1/2, 1/4, 1/8, 1/16, 1/64 बराबर भागों में विभक्त किया रहता है और प्रत्येक सेंटीमीटर को 1 एमएम, 1/2 एमएम में विभक्त किया रहता है
How to draw Orthographic Projection in Hindi
0 Comments